स्टेट म्यूजियम व बायोलॉजिकल गार्डन नंदन-कानन के अवलोकन के साथ सहयोग एक्स्पोज़र टीम का अध्ययन भ्रमण संपन्न

By Anuj Gupta - EDITOR IN CHIEF
1 Min Read


तमनार पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर तमनार के कक्षा 12वीं के कृषि एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने अध्ययन भ्रमण के अंतिम दिवस पर स्टेट म्यूज़ियम भुवनेश्वर और बायोलॉजिकल गार्डन का अध्ययन भ्रमण किया।
स्टेट म्यूजियम में स्थापित विज्ञान के नमूनों जैसे टाइप ऑफ रॉक्स, टाइप्स ऑफ़ ओर,टाइप ऑफ़ एलिमेंट्स, फॉसिल्स, टाइप्स ऑफ़ कोल, दुर्लभ स्पेसिमेन के साथ प्राचीन दुर्लभ मुद्राएं, शिलालेख, भित्ति चित्र, मानव सभ्यता का क्रमिक विकास, भाषायी विकास के चरण, प्राचीन अस्त्र-शस्त्र, पुरातात्विक मूर्तियां, विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को समक्ष पाकर विद्यार्थी उत्साहित हुए।


बायोलॉजिकल गार्डन में दुर्लभ एवं विलुप्तप्राय वन्यजीवों को करीब से देखा। वर्तमान में वन्यजीवों का संरक्षण और संवर्धन की नितांत आवश्यकता, इनका जैव विविधता से संबंध, पर्यावरणीय संतुलन में योगदान पर सबका ध्यान आकर्षण हुआ। कशेरुकी और कशेरुकी प्राणी, स्थल एवं जलीय प्राणी, पक्षियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारियां एकत्र किया। आज का दिवस छात्रों को विषय वस्तुओं के अध्ययन में मजबूत आधार प्रदान करने वाला साबित हुआ। इस प्रकार एक्स्पोज़र टीम का अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम पूर्ण रूप में सफलता के साथ संपन्न हुआ।

Share This Article
EDITOR IN CHIEF
Follow:
SARTHAK NEWS CG