मुंगेली। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत पथरिया के आवास मित्र श्री मनीष कुमार डहरिया को सेवा से मुक्त कर दिया है। ग्राम पंचायत दौना के आवास मित्र श्री डहरिया को ग्राम पंचायत दरूवनकापा एवं नगपुरा के लिए आवास मित्र के रूप में नियुक्त किया गया था। जारी आदेश के अनुसार कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर पहले भी कई बार उन्हें नोटिस जारी किया जा चुका है, नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर श्री डहरिया को आवास मित्र मानव संसाधन के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।