दिव्यांग बच्चों के लिए यूडीआईडी कार्ड निर्माण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

By Anuj Gupta - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

रायगढ़। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखंड स्तरीय परीक्षण एवं यूडीआईडी निर्माण शिविर का आयोजन जतन पुनर्वास केंद्र, रायगढ़ में किया गया। शिविर में कुल 55 बच्चों ने भाग लिया तथा शिविर में आए हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परीक्षण करवाया।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.व्ही.राव मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में नेत्रबाधित, अस्थि बाधित, ई एन टी,फिजियोथैरेपी, स्पीच थेरेपी आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे। जिन बच्चों के यूडी आई डी कार्ड निर्माण नहीं हुए हैं उनसे आवश्यक दस्तावेज लेकर कार्ड निर्माण हेतु मेडिकल बोर्ड को भेजा जा रहा है।
जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यूडीआईडी एक ऐसा कार्ड होता है जिसमें दिव्यांग बच्चों को उनकी दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर जारी किया जाता है। इस कार्ड से शासन की सभी प्रकार की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। इस कार्ड के बन जाने से दिव्यांग बच्चों को अन्य किसी प्रकार के भी सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती है। समग्र शिक्षा के द्वारा इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। यदि किसी ग्राम में अथवा शाला में किसी दिव्यांग बच्चों का यूडी आई डी कार्ड नहीं बना हो तो वह समग्र शिक्षा के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक मनोज अग्रवाल, लेखापाल श्री सतीश गौतम, जिला कार्यालय से स्पीच थैरेपिस्ट श्रीमती रागिनी राठौर, स्रोत पर्सन श्रीमती सुमित्रा चंद्र, स्पेशल एजुकेटर श्री दीपक रात्रे, श्रीमती पार्वती यादव, शिक्षक श्री भूपेश पंडा, सुशील चौहान, रामेश्वर पटेल, जगत रामजाफरी उपस्थित रहकर शिविर में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
14 अगस्त को हाई स्कूल परिसर, तारापुर में होगा शिविर
जो बच्चे 12 अगस्त के शिविर में उपस्थित नहीं हो पाए हैं, उनके लिए 14 अगस्त को हाई स्कूल परिसर, तारापुर में विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। सभी संबंधित अभिभावकों और शालाओं से आग्रह है कि वे बच्चों को शिविर में उपस्थित कराएं और यूडीआईडी कार्ड निर्माण एवं स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा का लाभ दिलाएं।

Share This Article
EDITOR IN CHIEF
Follow:
SARTHAK NEWS CG