तमनार में बेधड़क चल रहा अवैध कबाड़ियों का व्यापार कब होगी कार्यवाही

By Anuj Gupta - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

रायगढ़ तमनार। रायगढ़ जिले के तमनार मुख्यालय में कबाड़ियों का व्यापार लगातार चल रहा है तमनार की इंदिरा नगर के पास सैकड़ो टन अवैध कबाड़ की खरीदी बिक्री का खेल लगातार जारी है कई कंपनियों और उद्योगों के होने से तमनार थाना में चोरी की भी कई मामले दर्ज हैं।

कबाड़ का व्यापार करने के लिये कोलकाता से कई बंगाली लोग तमनार में आ कर दो पहिया वाहन पार कबाड़ व्यापार का अवैध धंधा कर रहे है कंपनी से निकलने वाले स्क्रब को औने पौने दाम में खरीद कर ऊंचे दामों पर बैच कर अधिक मुनाफा कमाया जा रहा है।

स्क्रब खरीदी करने वाले लोगो का मनोबल सातवें आसमान पर है जिन्हें किसी प्रकार का डर भय नहीं है दिन रात अवैध कबाड़ की खरीदी बिक्री का खेल लगातार जारी है।

बाजारमुडा ढ़ोलनारा बना कबाड़ियों का महफुज जगह

तमनार मुख्याल के ग्राम बाजारमुडा और ढ़ोलनारा में बने मकान से निकले स्क्रब जो लोहे के बने शेड के पाईप और मकानों से निकले लोहे के छड़ की कबाड़ियों का नजर लगातार है जहां से प्रतिदिन चोरी की कबाड़ को दो पहियों वाहन मे सवार कबाड़ी व्यापार का कारोबार लगातार जारी है जिसके ऊपर आज तक करवाई नहीं हो पाई।

Share This Article
EDITOR IN CHIEF
Follow:
SARTHAK NEWS CG