रायगढ़ तमनार। कल दिनांक 27/10/25 को तहसील तमनार के ग्राम बासनपाली में माजदा वाहन क्रमांक सीजी 13 ए एफ 9053 में लोड 100 बोरी अवैध धान व चावल पर कड़ी कार्यवाही की गई। अवैध धान व चावल को धौराभाठा से घरघोड़ा ले जाया जा रहा था। जिस पर तमनार तहसील के नायब तहसीलदार रश्मि पटेल को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की गई। इस कार्यवाही में माजदा गाड़ी के ड्राईवर ने बताया कि वह मुकेश अग्रवाल जो की धौराभाठा का है जिसके गोदाम से धान व चावल की बोरी लोड कर घरघोड़ा के राईस मिल ले जा रहा था।कोई भी दस्तावेज पेश नहीं करने पर उक्त अवैध धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

नहीं मिला गाड़ी के पास कोई वैध दस्तावेज
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का दिनांक तय हो चुका है 15 नवंबर से पूरे छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी प्रारंभ कर दी जाएगी चावल और धान की अवैध तस्करी करने वालों पर तमनार तहसीलदार द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए तमनार के बासंनपाली के पास माजदा गाड़ी में लोड 100 बोरी चावल और धान अवैध पाने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है यह माजदा गाड़ी धौराभाठा के मुकेश अग्रवाल का पाया गया जिससे पूछताछ करने पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया और गोलमोल जवाब देकर मुकेश अग्रवाल बचने की कोशिश भी कर रहा था जहां मौके पर वह धान किसी और का है बताया जा रहा था पर तमनार तहसीलदार ने अवैध धान व चावल परिवहन करने वाले माजदा वाहन क्रमांक सीजी 13 ए एफ 9053 और 100 बोरी अवैध धान व चावल को जप्ती बनाकर आगे के करवाई की जा रही है।

इस कार्यवाही में तमनार के नायब तहसीलदार रश्मि पटेल, कृषि विभाग के अधिकारी,केशव पटेल (पटवारी) और तमनार थाना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यवाही के बाद तमनार नायब तहसीलदार रश्मि पटेल ने बताया कि किसी प्रकार की भी अवैध धान की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

