तमनार: तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश गुप्ता की बेटी कीर्ति गुप्ता ने बिलासपुर के डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय में एलएलबी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, कीर्ति गुप्ता के स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद अधिवक्ता संघ ने हर्ष जताई है। साथ ही तमनार ब्लॉक के लिए भी खुशी की बात है, कीर्ति गुप्ता वर्तमान में घरघोड़ा न्यायालय में प्रैक्टिस भी कर रही है। कीर्ति गुप्ता को स्वर्ण पदक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ,केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के हाथों से प्राप्त हुआ है।
कीर्ति गुप्ता ने बातचीत के दौरान बताया कि पिताजी की प्रेरणा से ही वकालत के क्षेत्र में पायदान रखा है और उन्हीं के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन के कारण ही एलएलबी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है साथ कीर्ति का कहना है कि वह हमेशा लोगों के साथ खड़े होकर न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगी, कीर्ति गुप्ता की बड़ी दीदी डेंटिस्ट साथ एक भाई वकालत की पढाई और एक भाई तैयारी व्यापार में जुटे हुए है।
तमनार की कीर्ति गुप्ता को राज्यपाल के हाथों मिला स्वर्ण पदक!
SARTHAK NEWS CG

