तमनार वन विभाग कि कार्रवाई से लकड़ी चोरों में मचा हड़कंप , 9 लाख से अधिक की अवैध लकड़ी जब्त , चोर फरार ! तमनार वन परिक्षेत्र का मामला

By Anuj Gupta - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

रायगढ़ तमनार।तमनार वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में साल प्रजाति की लकड़ियाँ जब्त की हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर की गई इस कार्रवाई में लगभग 85 नग साल की लकड़ियाँ बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत 9 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह तमनार वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना मिली थी कि सराईपाली के गौरमुड़ी राजस्व क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। इस पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन विभाग की दबिश से पहले ही तस्कर लकड़ी छोड़कर फरार हो गए।

जांच के दौरान 85 नग साल के लट्ठे बरामद किए गए, जिनका माप लेने पर करीब 21 घन मीटर लकड़ी पाई गई। बरामद लकड़ियों को उर्दना डिपो में जमा कराया जा रहा है।

तमनार रेंजर विजेन्द्र कुमार ने बताया कि स्थल निरीक्षण के दौरान पास के राजस्व क्षेत्र में कई पेड़ों के ठूंठ मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि अवैध कटाई वहीं से की गई थी। उन्होंने कहा कि लकड़ी की कीमत लगभग 9 से 10 लाख रुपए आंकी गई है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Share This Article
EDITOR IN CHIEF
Follow:
SARTHAK NEWS CG