लैलूंगा के सोशल मीडिया स्टार सावन गुप्ता ने 101 नारियल चढ़ाए, जरूरतमंदों को दी मदद

बंजारी माता मंदिर में हुआ राजसी स्वागत, सत्यनारायण बाबा धाम और माता चंद्रहासिनी मंदिर में भी किए दर्शन

By Anuj Gupta - EDITOR IN CHIEF
3 Min Read

लैलूंगा (रायगढ़)। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और युवा आइकन सावन गुप्ता रविवार को रायगढ़ जिले के ऐतिहासिक बंजारी माता मंदिर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं था। ढोल-नगाड़ों की थाप, फूल-मालाओं की वर्षा और जयकारों की गूंज के बीच मंदिर समिति और हजारों फैंस ने उनका राजसी स्वागत किया।

सावन गुप्ता ने एक दिन पूर्व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर यह सूचना दी थी कि रायपुर यात्रा के दौरान वे बंजारी माता, सत्यनारायण बाबा धाम और माता चंद्रहासिनी मंदिर के दर्शन करेंगे। जैसे ही यह सूचना लोगों तक पहुँची, दूर-दराज़ से लोग उन्हें देखने और मिलने के लिए समय से पहले ही मंदिर परिसर में एकत्र हो गए।

101 नारियल का चढ़ावा और समाजसेवा का संकल्प

मंदिर में प्रवेश करने के बाद सावन गुप्ता ने विधि-विधान से माता रानी की पूजा-अर्चना की और 101 नारियल का चढ़ावा अर्पित किया। माता के चरणों में नतमस्तक होते हुए उन्होंने प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान वे केवल पूजा तक ही सीमित नहीं रहे — उन्होंने गरीब और असहाय लोगों को जरूरत का सामान और आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।

धार्मिक यात्रा का विस्तार

बंजारी माता दर्शन के बाद सावन गुप्ता का काफिला सत्यनारायण बाबा धाम की ओर रवाना हुआ, जहां उन्होंने बाबा के चरणों में आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे चंद्रपुर स्थित माता चंद्रहासिनी मंदिर पहुँचे। यहां भी स्थानीय भक्तों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। गुप्ता ने यहां भी सहयोग राशि और उपहार वितरित कर जरूरतमंदों की मदद की।

लोगों के दिलों में अलग पहचान

सावन गुप्ता छत्तीसगढ़ में सिर्फ सोशल मीडिया स्टार ही नहीं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं जो लोकप्रियता के साथ-साथ समाज सेवा, जनजागरूकता और मानवीय सहयोग के लिए हमेशा आगे रहते हैं। वे समय-समय पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाते हैं और युवाओं को भी सामाजिक कार्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं।

सावन गुप्ता का संदेश

मीडिया से बातचीत में सावन गुप्ता ने कहा –

“माता रानी का आशीर्वाद और लोगों का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं हमेशा कोशिश करूंगा कि अपने काम और प्रयासों से समाज के लिए कुछ अच्छा कर पाऊं।”

 

स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

उनके आगमन से लैलूंगा और आस-पास के इलाकों में उत्सव जैसा माहौल था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी उनके साथ फोटो खिंचवाने और मुलाकात करने को उत्सुक दिखाई दिए। कई लोगों ने कहा कि सावन गुप्ता जैसे युवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ की सकारात्मक छवि देशभर में फैल रही है।

Share This Article
EDITOR IN CHIEF
Follow:
SARTHAK NEWS CG