करेंट से हाथी की मौत के मामले में  पांच और आरोपियों की गिरफ्तारी, कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 10 हुई।

By Anuj Gupta - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

रायगढ़ तमनार।तमनार वन परिक्षेत्र में करंट लगने से हाथी की मौत के मामले में वन विभाग ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं पढ़े

  1. लक्ष्मीराम / भगतराम ग्राम नूनदरहा
  2. महावीर / मालिकराम ग्राम केराखोल
  3. घसियाराम / लछन यादव ग्राम केराखोल
  4. रामप्रसाद / दया ग्राम नूनदरहा
  5. मोहन / पालिस राम ग्राम नूनदरहा

इनके अलावा, बसंत राठिया, वीर सिंह मांझी, रामनाथ राठिया, देवनारायण राठिया और जयलाल मांझी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले की जांच:
वन विभाग की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेत की मेड़ पर जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिजली का तार बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई।

आगे की कार्रवाई:
आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्यवाही तय होगी। वन विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उक्त कार्यवाही श्रीमान वनमण्डलाधिकारी अरविंद पी एम एवं उप वनमण्डलाधिकारी मनमोहन मिश्रा के मार्गदर्शन & निर्देशन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार के नेतृत्व में लगातार जारी है।

Share This Article
EDITOR IN CHIEF
Follow:
SARTHAK NEWS CG