तालाब में डूबने से युवक की मौत — उरगा के ग्राम तुमान में घटा हादसा

By Anuj Gupta - EDITOR IN CHIEF
1 Min Read

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुमान में एक दर्दनाक हादसे में 24 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलदेव कैवर्त (उम्र 24 वर्ष) 12 अगस्त को नहाने के लिए गांव के जूना तालाब गया था। काफी देर तक घर वापस न आने और आसपास दिखाई न देने पर ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

रातभर खोज जारी रहने के बाद 13 अगस्त की सुबह ग्रामीणों ने तालाब में युवक का शव तैरते हुए देखा। इस घटना की सूचना तत्काल उरगा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Share This Article
EDITOR IN CHIEF
Follow:
SARTHAK NEWS CG