सारंगढ़-बिलाईगढ़. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 11 अगस्त सोमवार को सारंगढ़ के शासकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जनमानस को संबोधित करते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगात दी, जिसमें 90 करोड़ की लागत वाले कार्यों का भूमिपूजन तथा 96 करोड़ की लागत से हुए विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल है।पंडाल का निरक्षण में मुख्यमंत्री पहुंचे जिसमें पशु विभाग के द्वारा आदिवासी समाज के लोगों को दुधारू गाय वितरण की,साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग में गोद भराई एवं अन्न प्रासन की और आशीर्वाद दिए साथ ही वन विभाग के गोमर्डा अभ्यारण्य अभ्यारण के जंगल सफारी का सेल्फी ली सारंगढ़ गौवरपथ भारत माता चौक से कोशिर रोड तक,नगरपालिका के गार्डन,पीजी कॉलेज, इनडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार,राष्ट्रीय राज मार्ग में पुल निर्माण की घोषणा,करने के बाद नवीन जिले में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में टंकराम वर्मा, सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, सांसद पूर्व विधायक सारंगढ़ केरा बाई मनहर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल, जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ खूंटे,उपस्थित रहे।